West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee, who rushed to ride an electric scooter in protest against the rising prices of diesel-petrol, narrowly escaped. In fact, Mamata Banerjee joined Howrah on a march to protest against the rising prices of diesel-petrol. During this time he also rode electric scooter. As soon as he tried to drive the scooter, she wobbled and kept falling.
डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में इलेक्ट्रीक स्कूटर की सवारी करने पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बाल-बाल बच गईं। दरअसल, डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में ममता बनर्जी हावड़ा में एक मार्च में शामिल हुईं थी। इस दौरान उन्होंने इलेक्ट्रीक स्कूटर की भी सवारी की। जैसे ही उन्होंने स्कूटर को चलाने का प्रयास की वो डगमगा गईं और गिरते-गिरते बचीं।
#MamtaBanerjee #Scooter #WestBengal